उमा ने चेक पोस्ट घोटाले को लेकर उठाए सवाल

भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए कथित चेक पोस्ट घोटाले से जुड़े आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कहा कि जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी है कि क्या वे असली अपराधियों को दंड दिला पाएंगी या इस बात को यहीं समाप्त कर देंगी।

सुश्री भारती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा कि चेक पोस्ट घोटाले के आरोपी पकड़े गए हैं। अगर जांच में कहीं यह साबित होता है कि इन्होंने अकेले ही यह घोटाले किए हैं तो फिर गहराई में जाने पर यह घोटाला एक गंभीर मसला हो सकता है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जो जांच एजेंसियां जांच में लगी हैं, उनकी दक्षता एवं निष्पक्षता पर लोगों को विश्वास है। अब उन जांच एजेंसियों के लिये यह परीक्षा की घड़ी है कि वह यह बात कहीं खत्म कर देते हैं या गहराई में जाकर के असली महा अपराधियों को पकड़ कर, प्रमाण जुटा कर उन्हें कठोरतम दंड दिला लेते हैं।

राजधानी में पिछले दिनों लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा नाम के व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया है। साैरभ शर्मा परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात था। आरोप है कि उसने चेकपाेस्ट के माध्यम से करोड़ों रुपए की अवैध कमाई अर्जित की। उसके दो साथी भी उसके साथ गिरफ्त में लिए गए हैं। पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई राजनीतिक व्यक्तियों की कथित संलिप्तता की चर्चाओं के चलते ये मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ रहा है।

 

 

Next Post

धरती को बचाने की यात्रा है 'वाटरशेड यात्रा' : शिवराज

Wed Feb 5 , 2025
भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ‘वाटरशेड यात्रा’ सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि धरती को बचाने की यात्रा है और पानी को बचाने के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक है। श्री चौहान ने आज यहां ‘वाटरशेड यात्रा’ का […]

You May Like