बेेकाबू टै्रक्टर चालक ने एक अधेड़ व्यक्ति की ली जान

गेट नंबर 3 के पास सड़क हादसा, ट्रैक्टर की स्पीड को लेकर तरह-तरह की लगाएं जा रहे कयास, 4 घंटा तक परिजनों ने नही उठाया शव

सिंगरौली : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पर बाइक सवार होकर जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घायल का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे के करीब 4 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।

गौरतलब है कि शासन चौकी के गेट नंबर 3 के पेट्रोल टंकी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर के पहिए से श्याम विहारी केवट पिता नानक केवट निवासी बीजापुर पुनर्वास उ.प्र. उम्र 57 साल का सर कुचल गया। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अन्नू केवट उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर भेजा गया। वही घटना के बाद पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक तक पहुंचने के प्रयास में लगी रही। इस बीच घटनास्थल पर मौजूद लोगों में तरह-तरह चर्चाएं थी। कुछ लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड था। तो वहीं कुछ का कहना था कि गिट्टी लोड थी। संभवत इसी वजह से ट्रैक्टर चालक काफी तेज स्पीड से जा रहा था और यह हादसा हो गया। हालांकि सही क्या है? यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
तेज रफ्तार टैक्टर ने अधेड़ की ली जान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। चालक ने ट्रैक्टर को श्याम विहारी केवट के सिर पर चढ़ा दिया। इससे विहारी का सिर छत विक्षत हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर में अवैध खनिज संपदा लोड थी। इसीलिए वाहन तेज स्पीड से जा रहा था और यह घटना होगा। हालांकि ट्रैक्टर खाली था या फिर कुछ लोड था। यह पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा।
शव उठाने में पुलिस से हुई नोक-झोक
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोश परिजन सड़क पर उतर आए और मुख्य सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में पसीने छोड़ दिए । इस दौरान कई थानों के थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अडे रहें।

Next Post

उच्चतम न्यायालय ने लंबे समय से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण का आदेश दिया

Wed Feb 5 , 2025
नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने स्थायी लाभ देने से बचने के लिए दैनिक वेतन अनुबंध पर श्रमिकों को काम पर रखने की प्रथा की कड़ी आलोचना की है और पुष्टि की है कि स्वीकृत पदों पर लंबे समय से कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्तियाँ केवल उनके प्रारंभिक […]

You May Like