अंतर्राज्यीय नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़

नकली नोट छापने के उपकरण सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में चला रहे थे नकली नोटों की फैक्ट्री

नव भारत न्यूज

इंदौर. नकली नोट चलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के नकली नोट और नोट छापने वाले उपकरण जब्त किए हैं. आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर में एकफ्लेट किराए पर लेकर वहां नकली नोट छापने की फैक्ट्री चला रहे थे.

लसूडिया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार 20 जनवरी की रात एसीपी विजय नगर आदित्य पटले को मुखबिर से सूचना मिली कि लसूडिय़ा क्षेत्र में एक गिरोह नकली नोट चला रहा है. गिरोह का एक सदस्य नकली नोटों के साथ देवास नाका पर मौजूद है. पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और एडीशनल पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई. टीम ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश देकर गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 20 लाख से अधिक के नकली नोट बाजार में चला चुके है. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नागपुर में किराए के फ्लैट में छापे जा रहे थे नकली नोट. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 प्रिंटर, 2 लैमिनेशन मशीन और नोट बनाने की अन्य सामग्री भी जब्त की है. पुलिस टीम ने देवास नाका से आरोपी शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक को पकड़कर उसके पास से 500 के 46 नकली नोट बरामद किए. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ये नोट उसने महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा से खरीदे हैं. इसके बाद पुलिस ने सीहोर के नसरुलुल्लागंज से महिपाल को गिरफ्तार किया. महिपाल ने बताया कि ये नकली नोट उसे नागपुर में रहने वाले मनप्रीत सिंह विर्क द्वारा भेजे गए हैं. उसने अब तक 20 लाख के नकली नोट मनप्रीत से खरीदे और सीहोर में रहने वाले अनुराग चौहान और इंदौर में रहने वाले मोहसिन खान को बेचे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भी नकली नोट बरामद किए. पुलिस ने मलकीत सिंह की निशानदेही पर तीन लेजर कलर प्रिंटर, 2 लैमिनेशन मशीन, 85 जीएसएमए 4 कागज (500 और 200 के नोट छपे हुए) के साथ आरबीआई पट्टी लगाने की चमकीली पन्नी, लैपटॉप, वाटरमार्क इंक और नोट कटिंग टेबल, 500 के 70 नकली नोट जब्त किए है. पुलिस ने 28 वर्षीय मलकीत सिंह विर्क, मनप्रीत उर्फ मोहित बेड़ा दोनों महाराष्ट्र नागपुर, 22 वर्षीय महिपाल उर्फ मोहित बेडा के साथ 22 वर्षीय अनुराग चौहान दोनों सीहोर निवासी. के साथ 24 वर्षीय मोहसिन खान ौर 26 वर्षीय शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक दोनों इंदौर के रहने वालो को गिरफ्तार किया है.

 

बाक्स…

 

मुख्य सरगना नागपुर से गिरफ्तार

आगे की जांच में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड मनप्रीत सिंह विर्क को नागपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी मलकीत सिंह विर्क के साथ मिलकर नकली नोट छापता था. उन्होंने नागपुर में किराए के फ्लैट में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री चला रखी थी.

 

22 लाख के नकली नोट बाजार में…

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 20 से 22 लाख के नकली नोट बनाने और बाजार में चलाने की बात स्वीकार की है. पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य नेटवर्क की जांच जारी है. सोमवार की शाम पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की जानकारी जुटाई जा सके.इंदौर पुलिस ने नकली नोट गिरोह पर बड़ी कार्रवाई कर शहर में फैल रहे आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

Next Post

सार्वजनिक धन का गोलमाल मानते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा हलफनामा

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   सार्वजनिक धन का गोलमाल मानते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा हलफनामा   जबलपुर। मुख्यमंत्री के सम्मान कार्यक्रम के लिए अधिग्रहित की गयी बसों में भरे गये डीजल का भुगतान नहीं किये जाने को चुनौती देते […]

You May Like

मनोरंजन