दूसरे ट्रक की नंबर प्लेट लगाकर करते थे गौ तस्करी, दो माह बाद पकड़े गए आरोपी

शिवपुरी। जिले की कोलारस थाना पुलिस ने वाहन में अन्य नंबर का इस्तेमाल कर पशु तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दूसरे ट्रक की नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस जब्त किए गए ट्रक के मालिक की तलाश में भोपाल तक पहुंच गई थी, फिर खाली हाथ लौटना पड़ा था।

दरअसल, 30 अक्टूबर को कोलारसकी लुकवासा पुलिस ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा था, लेकिन गो तस्कर मौका पाकर फरार हो गए थे। पकड़े गए ट्रक पर एमपी04जीए7232 नंबर प्लेट लगी हुई थी। ट्रक में क्रूर तरीके से भरे 20 गोवंश में से 17 की मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक की नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरू की थी।

*फर्जी नंबर प्लेट लगी थी*

लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में जब्त ट्रक नंबर के आधार पर जांच शुरू की थी। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस टीम आयशर ट्रक मालिक ओमप्रकाश को तलाशते हुए भोपाल पहुंची थी। यहां पुलिस को उसी नंबर का दूसरा ट्रक मालिक के पास ही खड़ा मिला। तस्करों ने उसके ट्रक नंबर का गलत इस्तेमाल किया था।

पुलिस ने जांच करते हुए ट्रक का असली नंबर एमपी13जेडके1358 का पता लगाते हुए ट्रक मालिक सोनू नाथ पुत्र किशन नाथ निवासी कंबन जिला धार और उसके साथी जितेंद्र पिता अशोक प्रजापति निवासी मालवीय नगर इंदौर व मनोज पुत्र कन्हैया लाल मीणा निवासी पीतमपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एमवी एक्ट जोड़कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Next Post

गोयल से मिले भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल मण्डल से जबर सिंह गुर्जर, भगत सिंह मण्डल से मुकेश दुबे, रामकृष्ण मण्डल से शिव सिंह यादव, डाॅ. अंबेडकर मण्डल से प्रवीण भारद्वाज ने पूर्व विधायक मुन्नालाल […]

You May Like

मनोरंजन