सिंगापुर (वार्ता) भारतीय युवा चैलेंजर डी गुकेश ने मंगलवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के दूसरे गेम में चीन के डिंग लिरेन को ड्रॉ पर रोका।
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने आज काले मोहरों के साथ खेलते हुए विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्रा खेला। दोनों खिलाड़ियों ने 23 चालों के बाद मुकाबला ड्रॉ करने पर सहमति जताई। पहला मुकाबला जीतने वाले लिरेन के पास अब 1.5-0.5 की बढ़त है।
मुकाबला ड्रॉ खेलने के बाद गुकेश कहा विश्व चैम्पियनशिप मैच में काले मोहरों के साथ ड्रा हमेशा अच्छा होता है। यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है।
मैच का तीसरा गेम बुधवार को होगा और गुकेश सफेद मोहरों से खेलेंगे।