किसी भी महामारी से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार: नड्डा

नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश अब किसी भी महामारी से निटपने के लिए पूरी स”तरह तैयार है और विषाणुजनित बीमारियों का त्वरित पता लगाने की भी पूरी व्यवस्था है।

श्री नड्डा ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्राेल के साथ ही एकीकृत निगरानी व्यवस्था और त्वरित कार्यवाही दल बनाया गया है, जो महामारी की निगरानी करता है और त्वरित पहल करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसी व्यवस्था की गयी, जिससे रियल टाइम रिपोर्टिंग होती है और किसी भी तरह की महामारी पर कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अभी देश में 100 लैब से विभिन्न बीमारियों या महामारी से निपटने के लिए शोध करता है। इसके साथ ही नेशनल वन हेल्थ मिशन भी शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त वॉयरोलॉजी संस्थान है, जो विषाणुजनित बीमारियों पर शोध करता है और जांच करता है।

श्री नड्डा ने कहा कि किसी भी महामारी के आउटब्रेक या उसके बारे में पता चलने में बहुत अंतर है। इसको लोग समक्ष नहीं पाते हैं। किसी बीमारी का पता चलना आउटब्रेक नहीं है, बल्कि यह इनसिडेंट है।

Next Post

बीकन ने कनाडाई एनआरआई के लिए भारत में बिल भुगतान को किया आसान

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) कनाडा में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की वित्तीय जरूरतों को सरल बनाने के लिए बीकन ने एक अभिनव ‘इंडिया बिल पे’ सेवा लॉन्च की है, जिससे यूजर अपने बीकन मनी अकाउंट से सीधे […]

You May Like