बीकन ने कनाडाई एनआरआई के लिए भारत में बिल भुगतान को किया आसान

नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) कनाडा में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की वित्तीय जरूरतों को सरल बनाने के लिए बीकन ने एक अभिनव ‘इंडिया बिल पे’ सेवा लॉन्च की है, जिससे यूजर अपने बीकन मनी अकाउंट से सीधे कनाडाई डॉलर में भारत के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह सेवा भारत कनेक्ट (बीबीपीएस) और यस बैंक के सहयोग से शुरू की गई है और अब गूगन प्ले स्टोर और आईओएस पर उपलब्ध है। भारत में भेजे जाने वाले धन का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा परिवार के भरण-पोषण में खर्च होता है। ऐसे में कई एनआरआई को कनाडा में अपनी वित्तीय स्थिति संभालने और भारत में अपने परिवार के दायित्वों को पूरा करने में कठिनाई होती है। अब तक, एनआरआई को भारतीय बैंक खातों या परिवार और दोस्तों की मदद पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन बीकन इंडिया बिल पे इस प्रक्रिया को सरल और स्वतंत्र बना रहा है।
बीकन के सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी आदित्य म्हात्रे ने कहा, “एक एनआरआई के रूप में मुझे भारत में बिल भुगतान करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसलिए, हमने यस बैंक और भारत कनेक्ट के साथ साझेदारी कर बीकन इंडिया बिल पे विकसित किया, जो एनआरआई के लिए एक सहज और सुविधाजनक समाधान प्रदान करता है। अब आपको परिवार से मदद मांगने की जरूरत नहीं बल्कि सीधे अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।”
यस बैंक द्वारा संचालित यह सेवा रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) ढांचे के तहत काम करती है। इससे विदेशों से भारत में संरचित और सुरक्षित भुगतान सुनिश्चित होता है।
एनबीबीएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, “हम भारत कनेक्ट की सुविधा को कनाडा में रहने वाले भारतीयों तक पहुंचाने के लिए बीकन के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सहयोग एनआरआई के लिए बिल भुगतान को अधिक सुविधाजनक और विश्वसनीय बनाता है।”
यस बैंक के कंट्री हेड अजय राजन ने कहा, “बीकन इंडिया बिल पे एक क्रांतिकारी समाधान है, जो एनआरआई के लिए भारत में बिल भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाता है। यस बैंक इस सेवा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है।”

Next Post

कर सुधार बजट की एक प्रमुख विशेषता है: तुहिन कांत पांडे

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) वित्त सचिव एवं राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे ने मंगलवार को कहा कि कराधान सुधार आम बजट 2025-26 की एक प्रमुख विशेषता है, क्योंकि इसका अर्थव्यवस्था के बाकी हिस्सों पर प्रभाव पड़ता […]

You May Like