पुलिस कार्रवाई के वायरल विडियो मामले में चुरहट टीआई लाइन हाजिर

* चुरहट थाना प्रभारी ने बिना अनुमति डीजे बजाने और पुलिस से विवाद करने पर तीन युवकों को भेजा था जेल

नवभारत न्यूज

चुरहट 4 फरवरी ।जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा की डीजे बजाने को लेकर कार्रवाई का वीडियो वायरल होने एवं संगठनों के विरोध जताने पर रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने जहां प्रारंभिक तौर पर एक वर्ष की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए थे। वहीं आज पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा का आधा- अधुरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो गए । दरअसल पुलिस कालोनी के पास कुछ युवक डीजे बजा रहे थे, जिस पर उन्होंने पुलिस बल बुलाकर युवकों को पीटा और जेल भेज दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसके चलते रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने जांच के निर्देश देते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रारंभिक तौर पर एक वर्ष की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक शासकीय कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए थे । सेवानिवृत्त पिता को उनके पुत्र एवं अन्य लोग गाजे बाजे के साथ जश्न मनाते हुए घर ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस से हुये विवाद को लेकर चुरहट थाना प्रभारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जश्न में शामिल सेवानिवृत्त कर्मचारी के पुत्र सहित उसके साथियों का बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाकर पुलिस कर्मियों को थाना ले जाने के निर्देश दिए और कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर जेल भिजवा दिया गया। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिस पर अपनी सफाई में थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल किया जा रहा वीडियो अधूरा हैं, इसमें पूरे घटना क्रम को छिपाया गया है।बताया गया कि चुरहट थाना अंतर्गत मिसिरगवां गांव निवासी गणपति पटेल पीएचई विभाग में कर्मचारी थे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे । उनके सेवानिवृत्त होने पर पुलिस आर्यन पटेल अपने साथ प्रकाश पटेल, कार्तिक पटेल सहित अन्य के साथ पिता को डीजे में गाना नृत्य के साथ घर ले जा रहे थे, जैसे ही काफिला 31 जनवरी को दोपहर करीब चार बजे पुलिस कॉलोनी चुरहट पहुंचा, उस दौरान थाना के पास डीजे के तेज आवाज और विवाद की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी जो कि उस समय अपने पुलिस कालोनी स्थित अपने कमरे में थे ।वो आये और थाना से पुलिस बल को बुलवाकर आर्यन पटेल व उसके साथ प्रकाश व कार्तिक पटेल को डीजे वाले वाहन में बिठाकर थाना भेज दिए। जिनके खिलाफ मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।जहां से जेल भेज दिया गया था।

Next Post

भाजपा, आम आदमी पार्टी दोनों करते हैं महिलाओं का अपमान, वायरल वीडियो दिखाया : कांग्रेस

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि सबकी सुरक्षा की बात कर दिल्ली के लोगों से वोट मांगकर सत्ता में आने की गुुहार लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) […]

You May Like