बीजिंग, 04 फरवरी (वार्ता) चीन 10 फरवरी से कुछ अमेरिकी उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त टैरिफ लगायेगा।
कस्टम्स टैरिफ कमीशन ऑफ द स्टेट काउंसिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कमीशन के एक बयान के अनुसार, अमेरिका से आयातित कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़े विस्थापन वाले ऑटोमोबाइल और पिकअप ट्रकों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।