स्टील केरियर में पैकिंग करते समय कर्मचारी हुआ घायल

ओएफके में फिर हुआ हादसा, जांच के आदेश, कमेटी गठित

फोटो ओएफके

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के एस.ए – 4 अनुभाग में सोमवार सुबह एक बार फिर हादसा होगया।  स्टील केरियर में पैकिंग करते समय कर्मचारी घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए निर्माणी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी हैं।

हादसा किन परिस्थितियों मेें हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले में जांच के आदेश दे  दिए गए है। साथ ही एक टीम भी गठित कर दी गई है जो हादसे संबंंधित जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

सुबह 9:45 बजे हुआ हादसा

आयुध निर्माणी खमरिया प्रशासनिक अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया किआयुध निर्माणी खमरिया के एस.ए – 4 अनुभाग में सोमवार प्रात: 09.45 बजे स्टील केरियर में पेकिंग करते समय कर्मचारी राज कुमार वर्मा के दाहिने पैर के पंजे पर चोट आई। घटना की पूर्ण जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है ।

अंगूठे मेें फैक्चर

कर्मचारी को तुरन्त अनुभाग प्रतिनिधि द्वारा निर्माणी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहाँ एक्स-रे करने पर कर्मचारी के दाहिने पैर के अंगूठे पर फ्रेक्चर पाया गया । निर्माणी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद पूर्ण जॉच के लिए निजी अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया है ।

 

Next Post

केंद्रीय कृषि मंत्री से उप मुख्यमंत्री ने की सौजन्य भेंट

Mon Feb 3 , 2025
बहुती नहर के उन्नयन हेतु 1700 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति का किया अनुरोध नवभारत न्यूज रीवा, 3 फरवरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा एवं सतना जिलों में […]

You May Like