इंदौर स्वच्छता में कैसे नंबर वन कैसे बना? आयएएस प्रशिक्षण के दौरान बताया जाएगाः तरणीकांति

आयुक्त ने बताई स्वच्छता और नवाचार की जानकारी

इंदौर: अब इंदौर की स्वच्छता का पाठ और नंबर वन कैसे बना? इसका प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस को दिया जाएगा. उक्त बात प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति ने स्वच्छता मॉडल देखने पर कही.लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति ने अल्प समय में आज सुबह शहर की कस्टम कालोनी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित यातयात पार्क में कम्पोस्टिंग सिस्टम, राजशाही स्थित जीटीएस, आईसीसीसी सेंटर, देवगुराडिया स्थित बायो गैस प्लांट एवं अन्य प्लांट का दौरा किया. इसके बाद तरणीकांति ने सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी सेंटर को भी देखा. निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि किस तरह से स्वच्छता के साथ लोक परिवहन वाहनों का संचालन किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी ऑफिस में प्रेजेटेशन के मध्यम से स्वच्छता की अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने विस्तृत जानकारी दी.

स्वच्छता कार्य की जानकारी दी
आयुक्त शिवम वर्मा ने प्रशासन अकादमी के संचालक तरणीकांति को पहले एक जानकारी देते हुए बताया कि जगह-जगह कचरा पेटियां हुआ करती थी. शहर को स्वच्छता अभियान के तहत कचरा पेटी से मुक्त कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाए गए. वाहनों का जीपीएस सिस्टम के द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है. शहर को ओडीएफ मुक्त कर पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जा रहा था. अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है. थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल सहित स्वच्छता कार्य की समस्त जानकारी दी गई.

कचरे से गैस बनाने तक की प्रक्रिया बताई
साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों से संग्रहित कचरे को गार्बेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक कैसे पहुंचाया जा रहा है? उक्त सेग्रीगेट कचरे को किस प्रकार से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंट्रलाइज मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है ? यह बताया गया. इसके साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में बायोगेस प्लांट के संबंध में बताया कि यह एशिया का सबसे बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है. जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण हो रहा है. उससे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है. इस दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं स्वास्थ विभाग अधिकारी उपस्थित थे.

Next Post

स्‍कोडा ऑटो के पहले ब्रांड सुपरस्‍टार बने रणवीर सिंह

Tue Feb 25 , 2025
नोएडा, (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अभिनेता रणवीर सिंह को अपना पहला ‘ब्रैंड सुपरस्‍टार’ घोषित किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि यह भागीदारी अपने साथ स्‍कोडा के अंदाज़ वाले और लोगों पर आधारित कैम्‍पेन लेकर आ रही है, जिनमें रणवीर सिंह स्‍कोडा ऑटो […]

You May Like