हरदा, 03 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को प्रदेश के हरदा जिले में निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव 316.20 करोड़ रूपये कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजने करेंगे, इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन तथा 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। डॉ. यादव हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में 4 फरवरी मंगलवार इसके लिए पधार रहे हैं।
मुख्यमंत्री ग्राम चिचोट कुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिन 21 कार्यों का भूमि पूजन होगा, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, लोक निर्माण विभाग के 2, पीआईयू के 6,स्वास्थ्य विभाग के 3, नगरीय प्रशासन विभाग के 3 तथा विद्युत वितरण कम्पनी के 4 कार्य शामिल है। इसी तरह जिन 97 कार्यों का लोकार्पण होगा, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4, लोक निर्माण विभाग के 29, पीआईयू के 6, सेतु विकास निगम का 1, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के 52 तथा विद्युत वितरण कम्पनी व नर्मदा घाटी विकास विभाग के 1-1 कार्य शामिल है।