जिले में कई एसडीएम और तहसीलदार इधर उधर

इंदौर:कलेक्टर ने आज जिले में लगभग सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया. कॉलोनी सेल प्रभार एसडीएम रोशनी वर्धमान को दिया गया है. इसी तरह तहसील के सभी नायब और तहसीलदारों के प्रभार बदल दिए है.एसडीएम नीरज खरे खुड़ैल, निधि वर्मा मल्हारगंज, ओम नारायण सिंह बड़कुल कनाडिया, अजय शुक्ला बिचौली हप्सी, प्रदीप सोनी जूनी इंदौर, राकेश परमार महू, गोपाल वर्मा राऊ, घनश्याम धनगर सांवेर, राकेश त्रिपाठी देपालपुर, रवि वर्मा हातोद, विनोद राठौर नजूल और अन्य, विजय मंडलोई विविध विभाग और चरणजीत सिंह हुड्डा को प्रोटोकॉल अधिकारी का प्रभार दिया गया है. इसी तरह तहसील कार्यालय में भी सारे प्रभार कलेक्टर ने बदल दिए. अब जूनी इंदौर तहसील शैवलसिंह, योगेश मेश्राम हातोद, नारायण नंदेड़ा मल्हारगंज, लोकेश आहूजा देपालपुर, बलबीरसिंह राजपूत बिचौली हप्सी, शेखर चौधरी कनाडिया, अंकिता बाजपेई खुड़ैल, नागेंद्र त्रिपाठी मल्हारगंज, याचना दीक्षित राऊ, शिखा सोनी बिचौली और धर्मेंद्र चौहान को हातोद का प्रभार सौंपा गया है.

Next Post

सराफा कारोबारी का डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और 8 लाख रुपए से भरा बैग चोरी

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर के एक सराफा कारोबारी का भिण्ड से ग्वालियर समय सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग अज्ञात चोर बस से चुरा कर ले गया। कारोबारी के बैग में डेढ़ किलो सोने के जेवर के साथ करीब […]

You May Like