हजारों भक्तों ने किए मां बगलामुखी के दर्शन

हवन के लिए लगी लंबी कतार, प्रशासन के लिए वाहन पार्किंग बनी बड़ी समस्या

 

नलखेड़ा, 2 फरवरी. गुप्त नवरात्रि के चलते सिद्धपीठ पीतांबरा मां बगलामुखी मंदिर पर रविवार को श्रद्धालुओं की श्रद्धा व आस्था का तांता लग रहा. रविवार को लगभग तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मंदिर पर उपस्थिति दर्ज कराई है. इस दौरान भक्तें ने माता के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन किए.

माता मंदिर में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतार लगना प्रारंभ हो गई थी.मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे बेरिकेट्स पूरे भर गए थे. उसके बाद भी दर्शनार्थिंयों की लाइन हनुमान मंदिर तक पहुंच गई थी.दर्शनार्थियों की लाइन ये बेरिगेट्स भरे रहे. लेकिन मन मे श्रद्धा लिए भक्त माता के जयकारों के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे. बसंत पंचमी और रविवार अवकाश का दिन होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन और वाहनों के कारण माता मंदिर मार्ग के चारों तरफ लंबा जाम लग गया. भक्त मन में श्रद्धा लिए जयकारों के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे, भक्तजन माता की एक झलक पाने को आतुर दिखे.भक्तों के महासैलाब को देख प्रशासन अधिकारियों ने भी माता मंदिर की व्यवस्था संभाली.

प्रशासन को लेना चाहिए संज्ञान…

जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. इन भक्तों में आम दर्शनार्थियों से लेकर मंत्री व न्यायाधीश भी मां के दर पर माथा टेकने आते हैं. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वीआईपी सहित इतनी बड़ी संख्या में आस्था का केंद्र बनने के बाद भी मां बगलामुखी मंदिर अभी भी प्रशासन के द्वारा वाहन पार्किंग की समस्या को दूर नहीं कर पाए हैं. कई बार समस्या को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं नहीं की गई यह एक सोचनी विषय भी है. समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है. जिसके कारण पार्किंग स्थल के अभाव में सडक़े ही पार्किंग स्थल बन गई.अगर प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं करेगा तो आने वाले समय में यह समस्या और अधिक विकराल हो सकती है.गुप्त नवरात्रि दिनों में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की एक बड़ी समस्या बन गई है.जिसके चलते बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ- साथ नगर के लोग भी परेशान होते रहते हैं, बगलामुखी मंदिर के पास में ही सरकारी व निजी भूमि है जिसे स्थानीय व जिला प्रशासन को तत्काल मंदिर पर संज्ञान लेना चाहिए जिससे माता मंदिर आने वाले भक्तों को अपने वाहनों की पार्किंग के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

मंदिर प्रांगण में हो रहे हवन, अनुष्ठान

 

गुप्त नवरात्रि पर मंदिर पर जहां एक ओर साधक, आराधकों द्वारा मंत्रो के साथ माता की आराधना की जा रही है. वहीं कर्मकांड पंडित द्वारा श्रद्घालुओं के हवन, पूजन एवं अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं.भक्तजन हवन के दौरान माता का स्मरण करते हुए मंगल आहुतियां पवित्र हवनकुंड में अर्पित कर रहे हैं. इसके अलावा मंदिर पर श्रद्घालुओं द्वारा माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर क्षेत्र में मंत्रोच्चार, जाप, तप का सिलसिला चल रहा है.मंदिर प्रांगण में रविवार को लगभग सात सौ से अधिक हवन हुए. यह स्थल तंत्र की क्रियाओं से जाना जाता है.मंदिर परिसर में कई हवन कुंड है, जिसमें आम भक्त और वीआईपी भक्त भी अपनी हवन कुंड में आहुति देते हैं.

Next Post

लैंगिक बजट 37.25 प्रतिशत बढ़कर 4.49 लाख करोड़ रुपये

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों के कल्याण के लिए 4.49 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, […]

You May Like