7 करोड़ की योजनाएं धरी रह गईं, न मंडी चालू न खेल मैदान तैयार

पठारी। सरकार ने जनता की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर इमारतें बनाईं, लेकिन योजनाओं का लाभ आज तक किसी को नहीं मिला.पठारी में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कृषि उपज मंडी, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और खेल मैदान अब भी उपयोग में नहीं आ सके हैं.

साल 2018 में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से मंडी भवन बनकर तैयार हुआ था.उद्घाटन भी धूमधाम से हुआ, लेकिन अब तक यहां न किसानों की उपज की नीलामी हुई, न ही मंडी संचालन शुरू हुआ.

2019 में एक करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ खेल मैदान निर्माण भी गलत स्थान चयन और बजट की कमी के कारण अधूरा रह गया। छह साल बाद भी मैदान पूरा नहीं बन पाया है.

वहीं, 2021 में एक करोड़ रुपये में बना कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन कम कमरों के कारण उपयोग में नहीं आ सका. विद्यालय अब भी पुराने भवन में संचालित है.

तीनों मामलों पर कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Post

पटाखों का जखीरा समेत युवक पकड़ाया

Mon Nov 3 , 2025
जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने विस्फोटक पटाखों का जखीरा समेत युवक को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि शुब्बाशाह मैदान निवासी रियाजुल हक अपने मकान के सामने हनुमानताल में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखें बेचने के लिये रखा था। पुलिस ने दबिश देकर पाईप बम के 11 पैकेट प्रत्येक पैकेट में […]

You May Like