खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक: उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने केंद्रीय खेल मंत्री श्री मांडविया से की सौजन्य भेंट

रीवा में 10 करोड़ 33 लाख रुपये लागत के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की स्वीकृति के लिये किया अनुरोध

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से सौजन्य भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि हाल ही में रीवा में एक भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जहां दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के जनजातीय और पिछड़े क्षेत्रों से उभर रही खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया से विंध्य क्षेत्र के खिलाडिय़ों के विकास के लिए रीवा में 10 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के लिये अनुरोध किया. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान और खेल के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण से विंध्य क्षेत्र के युवा खिलाडिय़ों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे. इस महत्वपूर्ण पहल के लिए केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. रीवा सांसद जनार्दन मिश्र और सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्र भी उपस्थित रहे.

Next Post

सायबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने किया जनसंवाद 

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 2 फरवरी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में सायबर सुरक्षा अभियान सेफ क्लिक मनाया जा रहा था. इसके तहत एमपी नगर थाना पुलिस ने होस्टल और कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के साथ जनसंवाद […]

You May Like

मनोरंजन