नैनीताल, (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू स्वर्ण पदक, उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित ने रजत पदक तथा हरियाणा के कमल और अभिषेक (हरियाणा) ने कांस्य पदक जीते।
आज यहां अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही योगासन प्रतियोगिता के आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग का फाइनल आज सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल आठ टीमों ने भागीदारी की।
स्वर्ण पदक प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू (छत्तीसगढ़), रजत पदक अजय वर्मा और हर्षित (उत्तराखंड) एवं कांस्य पदक कमल और अभिषेक (हरियाणा) ने जीतकर अपना लोहा मनवाया।
इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक पेयर महिला वर्ग का सेमी फाइनल समाप्त हुआ और शीर्ष आठ टीमें अब फाइनल खेलेंगी। इनमें क्रमशः महाराष्ट्र, हरियाणा एवं राजस्थान शीर्ष पर हैं।
इसके साथ ही आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग में 16 योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें शीर्ष आठ फाइनल खेलेंगे और आर्टिस्टिक एकल महिला वर्ग में 16 योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें शीर्ष आठ कल फाइनल में खेलेंगे।
इसके अतिरिक्त ट्रेडिशनल योगासन खेल में महिला वर्ग में आज 16 प्रतिभागियों ने भागीदारी की, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल में कल खेलेंगे।