ग्वालियर: हरसी बांध नहर में अनियंत्रण होकर बाइक सहित 02 लोग डूब गए। नहर में पानी अधिक होने से राजेंद्र रावत निवासी खोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने बचाया। दोनो बाइक सवार चिंटोली से खोर आ रहे थे।
सूचना पर बैलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र के चिटोली और खोर गांव के बीच बीती दरमियानी रात की घटना बताई जा रही है। बैलगड़ा थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। गांव में मौत की सूचना पर से सन्नाटा पसरा है।