बांध नहर में अनियंत्रण होकर बाइक सहित 02 लोग डूबे

ग्वालियर: हरसी बांध नहर में अनियंत्रण होकर बाइक सहित 02 लोग डूब गए। नहर में पानी अधिक होने से राजेंद्र रावत निवासी खोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने बचाया। दोनो बाइक सवार चिंटोली से खोर आ रहे थे।

सूचना पर बैलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र के चिटोली और खोर गांव के बीच बीती दरमियानी रात की घटना बताई जा रही है। बैलगड़ा थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। गांव में मौत की सूचना पर से सन्नाटा पसरा है।

Next Post

यात्रा हथनी से निकली

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह :सांसद श्री राहुल सिंह की अष्टम कावड़ यात्रा आज हथनी से होकर बांदकपुर के लिए रवाना हुई, जो आज शाम शाम तक यात्रा बांदकपुर पहुंचेगी। यह यात्रा में मंत्री, विधायक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और हजारो जन शामिल […]

You May Like