दोस्त के एकाउंट से ट्रांसफर कर लिए 2.31 लाख रुपए 

शिकायत के बाद टेंट हाउस संचालक पर केस दर्ज

आरोपी ने ही मोबाइल पर डाउनलोड किया था ऐप

भोपाल, 1 फरवरी. छोला मंदिर पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने बातचीत करने के बहाने फरियादी से कई बार मोबाइल फोन मांगा और उसके फोन-पे एकाउंट से अपने एकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर लिए. पिछले दिनों दोस्त रुपये निकालने बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में अमाउंट ही नहीं है. स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि रुपए दोस्त ने निकाले हैं. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के पास छोला में रहने वाले नरेश श्रीवास प्रायवेट काम करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल जुलाई 2024 में उन्हें अपने मोबाइल पर फोन-पे ऐप डाउनलोड करना था. नरेश को मोबाइल के बारे में ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने दोस्त तरुण कुशवाह से फोन-पे ऐप डाउनलोड करवाया. तरुण टेंट हाउस संचालक है और नरेश का पुराना दोस्त है. उसने नरेश के कहने पर उनके मोबाइल पर फोन-पे ऐप डाउनलोड किया और पासवर्ड सेट करने के बाद उसे अपने पास भी रख लिया था. बात करने के बहाने ट्रांसफर किए रुपए ऐप डाउनलोड करने के बाद तरुण का नरेश की दुकान पर आना-जाना था. वह कई बार बातचीत करने के लिए नरेश से मोबाइल मांगकर ले जाता और कुछ समय बाद वापस कर देता था. इस दौरान उसने उसने नरेश के मोबाइल से अपने एकाउंट में 2 लाख 31 हजार 250 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये. पिछले दिनों नरेश रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके एकाउंट में पैसे ही नहीं हैं. उन्होंने जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो मालूम चला कि जुलाई महीन से दिसंबर 2024 के बीच यह रकम तरुण के मोबाइल पर ट्रांसफर की गई है. इसकी शिकायत नरेश ने पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने तरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

हत्या के आरोपियों को चंद घंटों में विजय नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sat Feb 1 , 2025
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्या कांड के आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त शहर संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (जोन-02) अनिल विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पठे के निर्देश […]

You May Like