राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई, शिवपुरी की पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन

शिवपुरी: राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं। शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन में शादी होने वाली है। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा।
12 फरवरी को यह शादी राष्ट्रपति भवन में होगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। सबसे खास बात यह है कि शादी में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी पूनम को आशीर्वाद देने आएंगी। असिस्टेंट कमांडेंट की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल है।ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन में किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे ने कहा कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत व नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं। पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय कर दी। शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने की प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके

Next Post

पिंक एंड ब्लैक थीम पर किया डांस, खेले गेम्स और जीते पुरस्कार

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email व्रिप समाज ने राष्ट्र पुर्नउत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई: चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ग्वालियर: विप्रा ब्राहृाण महिला मंच द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन पिंक एंड ब्लैक थीम पर किया गया। मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी […]

You May Like

मनोरंजन