बच्चों के साथ खेल रहा बालक लापता

अपहरण का मामला दर्ज
ग्वालियर: बच्चों के साथ खेल रहा एक चार वर्षीय बालक खेलते-खेलते लापता हो गया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कॉस्मो आनंदा मल्टी की है। घटना का पता चलते ही परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। चार वर्षीय मासूम के गायब होने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन उसका पता नहीं चला।

बच्चे के गायब होने का पता चलते ही टीआई सिरोल आलोक भदौरिया, विश्वविद्यालय और झांसी रोड के साथ ही थाटीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश की लेकिन पता नहीं चला तो पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एएसपी लाल कृष्णचंदानी, सीएसपी हिना खान मौके पर पहुंची, और तलाश की रात भर की तलाश के बाद भी बालक का पता नहीं चला है।ललितपुर निवासी 27 वर्षीय रामकुमार पुत्र भूरे लाल वंशकार मजदूरी करता है और अभी कुछ माह से कॉस्मो आनंदा मल्टी में काम कर रहा है। पति-पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं और बच्चों को वहां पर बनाए गई झोपड़ी में रखते हैं। रोजाना की तरह बीते रोज भी रामकुमार और उसकी पत्नी काम करने के लिए गए थे और चार वर्षीय बच्चे देव को वहां पर छोड़ गए थे।

दोपहर बारह बजे तक देव वहां पर बच्चों के साथ खेलता रहा और उसके बाद पास ही रहने वाली एक बच्ची के साथ बेर तोडऩे गया था, जिसके बाद बच्ची उसे वापस इसी स्थान पर छोडक़र चली गई थी। कुछ देर बाद उसकी मां उसे देखने के लिए आई तो वह गायब था। बच्चे को गायब देखकर उसने अपने स्तर पर तलाश की, जब पता नहीं चला तो पति को सूचना दी। सूचना मिलते ही पति तथा अन्य साथी देव की तलाश में लगे, लेकिन उसका पता नहीं चला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें बालक की तलाश में लगाई गई हैं और बालक की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड बुलाया। लेकिन बच्चे का ऐसा कोई कपड़ा या सामान नहीं मिला है, जिसे बच्चे ने पहनाहो या फिर छुआ है।रात से लगी पुलिस टीम ने सुबह चार बजे बालक की तलाश को रोका और सुबह छह बजे से एक बार फिर उसकी तलाश में लग गई है खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं।
पुलिस ने कहा
इस मामले में टीआई सिरोल आलोक भदौरिया का कहना है कि चार वर्षीय बालक गायब हुआ है, अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, अभी उसका सुराग नहीं मिला है। पुलिस की चार टीमें बालक की तलाश में लगी हुई हैं, जल्द ही बच्चे का सुराग लगा लिया जाएगा।

Next Post

रक्षा राज्यमंत्री ने ली दीक्षांत परेड की सलामी

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 122 प्रशिक्षणार्थी हुई शामिल ग्वालियर: एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड आज हुई। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे। इस अवसर पर एनसीसी ओटीए अकादमी के ब्रिगेडियर जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद […]

You May Like

मनोरंजन