जीआईएस भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर – मंत्री काश्यप

 

*ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों के संबंध में प्रभारी मंत्री ने ली बैठक*

 

भोपाल: 31 जनवरी 2025

 

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि भोपाल में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। यह आयोजन भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने और समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, डीसीपी ट्रैफिक श्री संजय सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक श्री बसंत कौल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

प्रभारी मंत्री श्री काश्यप द्वारा निर्देश दिए गए कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, भोपाल के सौंदर्यीकरण हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भोपाल शहर की ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल आ रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों को विश्व धरोहर स्थल सांची, भीमबेटका गुफाओं, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य और टाइगर रिज़र्व, और भोपाल के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराने पर जोर दिया है।

 

प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ काम करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

Next Post

मुझ पर हमले की बात है झूठी : कलेक्टर

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मुझ पर हुए हमले की बात पूरी तरह असत्य है। मेरे द्वारा पकड़े गए रेत के ट्रैक्टर को खनिज विभाग को सुपर्द कर दिया गया […]

You May Like

मनोरंजन