आप की सरकार में हर परिवार को हर महीने हो रही 25 हजार बचत : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक नया कैंपेन ‘आप का बचत पत्र’ लॉन्च करते हुए कहा कि आप’ की सरकार में हर परिवार को हर महीने 25 हजार की बचत हो रही है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को देश का बजट आ रहा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं कि बजट क्या करेगा? अक्सर बजट महंगाई लेकर ही आता है। घर का बजट गड़बड़ा जाता है। ऐसे में लोगों के लिए यह देखना जरूरी हो जाता है कि आप की सरकार से उनके बजट पर कितना असर पड़ रहा है। आप की सरकार दिल्ली में बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। आप की सरकार दिल्ली के मध्यम वर्ग और गरीब तबके को जो सुविधाएं दे रही है, उससे हर परिवार का हर महीने लगभग 25 हजार रुपए महीने का फायदा हो रहा है। साथ ही जिन नयी सुविधाओं की घोषणा की गई है, आने वाले समय में उससे हर महीने लगभग 10 हजार रुपए का और फायदा होगा। अब दिल्ली के लोगों को यह सोचना है कि उन्हें 35 हजार रुपए की बचत कराने वाली झाड़ू की बटन दबानी है या फिर 35 हजार की चपत लगाने वाली कमल की बटन दबानी है।
उन्होंने कहा , “आज हम पूरी दिल्ली में एक नया कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं। इसके तहत हमारे लोग दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से बचत पत्र भरवाएंगे। उस घर को आम आदमी पार्टी की योजनाओं से कितना फायदा होगा, यह उनके परिवार के साथ हम लोग बैठकर भरवाएंगे। इससे लोग खुद देखेंगे कि आम आदमी पार्टी की मौजूदा योजनाओं से क्या फायदा हो रहा है और आने वाली योजनाओं से क्या फायदा होगा?
श्री केजरीवाल ने कहा कि लोग जो टैक्स देते हैं और सरकारी खजाने में जो पैसा आता है। आम आदमी पार्टी की सरकार वो सारा पैसा जनता पर खर्च कर रही है। हम लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल बनाते हैं। बिजली मुफ्त करते हैं। सड़कें बनाते हैं। दिल्ली मेट्रो बनाते हैं। वहीं भाजपा सरकारी खजाने का मुंह चंद अरबपतियों की तरफ मोड़ देती है। उन्होंने कहा , “मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री एलान करें कि देश के अरबपतियों के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे। अगर प्रधानमंत्री ऐसा एलान करेंगे, तो देश का मध्यम वर्ग बहुत खुश होगा। अगर देश के अरबपतियों के कर्जे माफ करना बंद हो जाएगा, तो देश में जीएसटी और इनकम टैक्स की दर आधी की जा सकती है और यह होना चाहिए।”

Next Post

आप ने दिल्ली को एटीएम बनाया, गरीबों के कल्याण के लिये भाजपा सरकार का बनाना जरूरी: मोदी

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने के लिये एटीएम (पैसा निकालने की मशीन) बनाने आरोप लगाया और कहा कि गरीबों के कल्याण […]

You May Like