रिटायर्ड जेल अधीक्षक की एक्टिवा चोरी

जबलपुर:  कैंट थाना अंतर्गत महावीर कंपाउंड सदर निवासी रिटायर्ड जेल अधीक्षक की घर सामने खड़ी एक्टिवा अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक  शरद कुमार दबे निवासी महावीर कंपाउंड सदर में रहता हैं और जेल अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। जिनकी  एक्टिवा क्रमांक एमपी 20सीडी 2537  घर के सामने लॉक कर खड़ी कर दिया थी, दोपहर 3:30 बजे एक्टिवा को देखा तो जहाँ पर खड़ी किया था वहाँ पर नहीं थी। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए।  पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
इधर बाइक चोरी
गोहलपुर थाना अंतर्गत कुदवारी निवासी लक्ष्मण राठौर पिता प्रताप सिंह राठौर 42 वर्षीय की  बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएक्स 2154 अज्ञात चोर चुराकर ले गए।

Next Post

महिला शिक्षिका को सूनसान इलाके में रोककर धमकाया, अभद्रता

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनुपस्थिति दर्ज करने पर बौखलाएं शिक्षक पर दर्ज हुई एफआईआर  जबलपुर:कुंडम थाना अंतर्गत  शासकीय प्राथमिक शाला बिलटुकरी संकुल कुंडम में पदस्थ एक महिला शिक्षिका का एक अतिथि शिक्षक की अनुपस्थिति दर्ज करना महंगा पड़ गया। शिक्षक ने […]

You May Like

मनोरंजन