जबलपुर:कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपना अधिवक्ता नामांकन कराने वाले फर्जी अधिवक्ता के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फर्जी अधिवक्ता ने दसवी कक्षा की फर्जी मार्कशीट का उपयोग कर अधिवक्ता नामांकन करवाया था।
पुलिस के मुताबिक श्रीमति गीता शुक्ला कार्यकारी सचिव म.प्र.राज्य अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमित गुरनानी पिता ईश्वर लाल गुरनानी निवासी-5 (बी) क्लासिक प्वाईंट फ्लेट नं.-204 राजेन्द्र नगर जिला इंदौर मप्र द्वारा कक्षा दसवी की हाई स्कूल की कूटरचित अंकसूची के आधार पर अपना अधिवक्ता नामांकन क्र. – 1210/2014 स्टेट बार काउंसिल हाईकोर्ट मप्र से प्राप्त किया गया है। जिसकी दसवी की अंकसूची का सत्यापन मप्र राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड भोपाल से कराये जाने पर अनावेदक की अंकसूची असत्य, फर्जी एवं कूटरचित होना पायी गयी है। अमित द्वारा दसवी कक्षा की फर्जी मार्कशीट का उपयोग कर अधिवक्ता नामाकंन करवा लिया।