मुम्बई (वार्ता) शार्दुल ठाकुर (चार विकेट) और मोहित अवस्थी (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद लाड (नाबाद 89) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुम्बई ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए में दो विकेट पर 213 का स्कोर कर 127 रन की बढ़त के साथ मैैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।
मेघालय के 86 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट आयुष म्हात्रे (पांच) के रूप में गवां दिया। अमोघ भटकल (28) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद सिद्धेश लाड और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। दिन का खेल समाप्त होने के समय मुम्बई ने 59 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बनाकर कर 127 रनों की बढ़त बना ली है। सिद्धेश लाड (नाबाद 89) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) क्रीज पर मौजूद थे। मेघालय की ओर से आकाश चौधरी और अनीश चरक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
मुम्बई ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी की घातक गेंदबाजी के आगे मेघालय ने मात्र दो रन के स्कोर पर अपने छह विकेट गवांकर संकट में फंसी गई थी। ऐसे समय में प्रिंगसांग संगमा और आकाश चौधरी ने पारी को संभलाने का प्रयास किया। अवस्थी ने आकाश चौधरी (16) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रिंगसांग संगमा (19) को डिसूजा ने अपना शिकार बनाया। अनीश चरक (17), हिमान फुकन (28) रन बनाकर आउट हुये। मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण के आगे मेघालय की पूरी टीम 86 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
मुम्बई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। मोहित अवस्थी को तीन विकेट मिले। सिल्वेस्टर डिसूजा ने दो और शम्स मुलानी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।