दिल्ली वालों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन : भगवंत

नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसे नेता हैं जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके जनता का पैसा जनता को वापस देते हैं इसलिए दिल्ली के लोगों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन है।

श्री मान ने आज यहां कालकाजी से पार्टी प्रत्याशी एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, तुगलकाबाद में सहीराम पहलवान और ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सभी मां-बहनों को 2100 रुपए देंगे। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसे नेता हैं, जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके जनता का पैसा जनता को वापस देते हैं। इसलिए दिल्ली के लोगों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन है। वादा करके मुकरने वाली भाजपा पर बिल्कुल नहीं है।

उन्होंने कहा , “अरविंद केजरीवाल का एक संदेश लेकर आया हूं कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। फिर चाहे दिल्ली हो या पंजाब हो। पंजाब में आपके रिश्तेदार हों तो फोन करके पूछ लेना। हमने जितनी गारंटी दी थी, उसके अलावा भी कई काम करके दिखाए हैं। दिल्लीवालों के दिलों में अरविंद केजरीवाल रहते हैं और केजरीवाल के दिल में भी दिल्ली के लोग रहते हैं। चारों तरफ लोग यही कह रहे हैं कि चाहे हमारे पास कोई भी आ जाए या कितने ही पैसों का ऑफर दे दे, लेकिन वो अरविंद केजरीवाल को ही लाएंगे।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग 05 फरवरी को अपने और अपने बच्चों की किस्मत लिखेंगे। आमतौर पर यहां दो ही पार्टियां हैं। एक लड़ाई की बात करती है, तो दूसरी पढ़ाई की बात करती है। चुनना जनता को है। एक गाली वाले हैं और दूसरे अस्पताल वाले हैं। एक छीनने वाले हैं और दूसरे कुछ न कुछ देने वाले हैं।

Next Post

नाकामियों को छिपाने के लिये दुष्प्रचार और भ्रम फैला रही है आप: भाजपा

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यमुना नदी की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि आप अपनी नाकामियों को […]

You May Like

मनोरंजन