
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर इस सदी के पहले 25 साल तक दिल्ली में सत्ता में रह कर राजधानी को को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुये बुधवार को कहा कि इस बार दिल्ली विधान सभा चुनाव में हार के डर से बौखलाई सत्तारूढ़ आप चाहती है कि जिस क्षेत्र में उसके प्रत्याशी न जीते, वहां कांग्रेस को जीत मिले, ताकि वे फिर मिल-जुल कर सरकार बना सकें।
श्री मोदी ने कहा कि अब दिल्ली के मतदाताओं के पास इस स्थिति को बदलने का मौका है और भापजा दिल्ली में सत्ता में आने पर इसे विकसित दुनिया के एक मॉल शहर के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतारनगर क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुये दिल्ली में सत्तारूढ आप की सरकार को पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त और पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्टों को जनता से छुपाने का देश में एक अनूठा काम किया ताकि उसकी कारस्तानियों से पर्दा न उठे।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में सरकार चला रही आप के लिये आप-दा की संज्ञा दोहराते हुये कहा कि उसके विधायकों के प्रति दिल्ली की जनता में जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने कहा, “ आप-दा को हार का एहसास हो चुका है, इनके हर विधायक को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है। इसलिये आप-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक दूसरे से गठबंधन कर लिया है। आप-दा कोशिश कर रहे हैं कि उसका नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाये, ताकि बाद में मिलकर सत्ता हथियाने का काम हो जाये।”
उन्होंने कहा, “ ऐसे तो दिल्ली पर डबल आपदा आ जायेगी।”
प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से भाजपा के उम्मीदवारों का साथ देने की अपील करते हुये कैग की रिपोर्टें विधान सभा पटल से दूर रखने के लिये आप सरकार पर हमला बाला। उन्होंने कहा, “ इतिहास में पहली बार हम देख रहे हैं कि कोई सरकार कैग जैसी एक महत्वपूर्ण संस्था की अदनेखी कर रही है। आप सरकार ने कैग की रिपोर्टों को छुपाया क्योंकि वे जानते थे कि रिपोर्ट उनका पर्दाफाश करने वाली हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर विधानसभा के पहले सत्र में ही कैग की ये रिपोर्टें प्रस्तुत की जायेंगी।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि आप-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं।
उन्होंने कहा,“ यह सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों, हमारे चरित्र का अपमान है। यह वह देश है, जहां पानी पिलाना धर्म का कार्य माना जाता है। मुझे पक्का विश्वास है कि ऐसी ओछी बातें करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखायेगी। इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना जी में ही डूबेगी। ”
श्री मोदी ने कहा, “ भाजपा सरकार, हजारों झुग्गीवासियों के लिये पक्के घर बना रही है…जहां झुग्गी हैं, वहां अच्छे घर दे
रही है। मोदी के पास अपना कोई घर नहीं है… लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब के पास अपना घर हो।”
उन्होंने कहा कि शीशमहल बनाने वाले (आप प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) जनता के करोड़ों रुपये लुटाने वाले कभी गरीब के घर के बारे में नहीं सोच सकते। ”
उन्होंने कहा, “ दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सब प्रकार की पीड़ा आ जाती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 21वीं सदी के पहले 25 साल में कांग्रेस का कार्यकाल देखा है, फिर 11 साल आप-दा सरकार को दिये। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। ”
भाजपा के स्टार प्रचारक श्री मोदी ने कहा, “ किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल राज किया। फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है। पीने के पानी के लिये लोग तरस रहे हैं, हा-हाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है। ”
उन्होंने दिल्ली वासियों से पिछले 11 साल के रुके काम भी पूरे करने और अगले 25-30 साल की तैयारियां करने के लिये भाजपा को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “ मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं – मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिये। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। ”
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो जो भाजपा की ओर से किये गये सभी वायदे पूरे किये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “ यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब – गारंटी पूरा होने की गारंटी। ”
भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन-रात जुटे हुए हैं। ये बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने।”
उन्होंने कहा, “ दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिये घर बनाये। जो दिल्ली को आधुनिक बनाये। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाये और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाये। इसलिये पूरी दिल्ली आज कह रही है – पांच फरवरी आएगी, आप-दा जायेगी, भाजपा आयेगी।”