इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र के बायपास स्थित लाभगंगा गार्डन के पास पुलिस को एक अज्ञात लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान पीआरटीएस (पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल) के एसआई प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में की है. मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सभवतः बुधवार को पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.
तीन दिन पहले बायपास के पास शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पुलिस द्वारा पहचान की पुष्टिऔर हत्या की जांच से जुड़े पहलुओं को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा की वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. मामले में एडीसीपी ने बताया कि एसआई चतुर्वेदी पन्ना जाने के लिए पैसे लेकर निकले थे और खजराना क्षेत्र में रिक्शा से पहुंचे थे. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना स्थल के पास उन्होंने रिक्शा में बैठकर ही शराब पी होगी.
शराब के नशे में किसी से विवाद होने के कारण उनकी हत्या की आशंका है. पुलिस का मानना है कि हत्या में एक से दो लोग शामिल हो सकते हैं. घटनास्थल के आसपास से मिले साक्ष्यों और परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने रिक्शा चालक को भी संदेह के घेरे में लिया है. सूत्रों ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा.