संगम पर भारी भीड़ से अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

महाकुंभनगर,29 जनवरी (वार्ता) महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर संगम तट के निकट भगदड़ मचने के बीच अखाड़ों का “अमृत स्नान” फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए उमडी है और भगदड़ की घटना सामने आई है उससे अखाड़ों ने “अमृत स्नान” काे फिलहाल निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अखाडों के वहां जाने से स्थिति और भी बिगड सकती है।

उन्होंने बताया कि भगदड के कारण अमृत स्नान का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है। आगे की जो भी रणनीति होगी उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर शाम तक अमृत स्नान हो सकता है।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर्व पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करता है। भीड़ को देखते हुए इस बार सभी अखाडों के पूर्व निर्धारित समय को बदलकर एक घंटा पहले कर दिया गया था।

महाकुंभ के पहले मकर संक्रांति “अमृत स्नान” के लिए महानिर्वाणी और अटल अखाडा ने सबसे पहले 6.15 बजे संगम तट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी थी। इस बार सभी अखाडों के अमृत स्नान का कार्यक्रम को एक घंटा पहले कर दिया गया था। महानिवर्णी और अटल को चार बजे शिविर से निकलकर 5 बजकर 40 मिनट पर घाट खाली करना था।

दोनो अखाड़े अमृत स्नान के लिए निकले थे कि मेला प्रशासन के अनुरोध पर अपने छावनी वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि उनके देवता और कुछ महामंडलेश्वर आगे निकल गए। देवता स्नान के लिए निकल जाने के बाद वापस नहीं होते उन्हें सुरक्षा देकर स्नान कराया जाएगा। शेष सभी अखाडों के आचार्य महामंडलेश्वर और मंउलेश्वर के रथ शिविर को वापस हो गए।

 

Next Post

बजट में एआई प्रशिक्षण में निवेश आकर्षक कर प्रोत्साहन दिया जाए: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स (डब्ल्यूटीसी) बिजनेस एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय बजट 2025 में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए सुझावों की एक व्यापक सूची प्रस्तुत की है जिसमें शिक्षा […]

You May Like

मनोरंजन