मुरैना में गोलीबारी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, 22 अप्रैल  मध्यप्रदेश के मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार सहित समर्थकों पर चुनाव प्रचार के दौरान फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी सोनू तोमर को पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके भाई सहित तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी साेनू तोमर को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार अपने समर्थकों के साथ ग्राम रुअर में चुनाव प्रचार के लिये गए हुए थे और उनके साथ गांव के ही पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर भी थे। उसी दौरान उन पर गांव के ही एक बदमाश सोनू तोमर ओर उसके भाई सहित चार लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। हमले में पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर को चोटें भी आईं थीं।

पुलिस ने गुडडू तोमर की रिपोर्ट पर से सोनू तोमर ओर उसके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद सोनू तोमर ने आज शोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह किसी भी पार्टी का समर्थक नहीं हैं और जो भी प्रत्याशी हमारे पास आएगा वह उसका समर्थन करेगा। वीडियो में वह यह कहते भी सुनाई दे रहा है कि उसकी पंचायत चुनाव के समय से पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर से पुरानी रंजिस चली आ रही है और प्रचार के दौरान उसी से मारपीट हुई थी। हमने कांग्रेस समर्थको पर कोई हमला नहीं किया था।

Next Post

मुरैना में बड़ी मात्रा में जेवरात जप्त

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 22 अप्रैल मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा स्थित अल्लावेली पुलिस चौकी पर आज वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन बसों से 42 लाख से अधिक कीमत के पंद्रह क्विंटल पैंतीस किलो […]

You May Like