मुरैना में बड़ी मात्रा में जेवरात जप्त

मुरैना, 22 अप्रैल मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा स्थित अल्लावेली पुलिस चौकी पर आज वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन बसों से 42 लाख से अधिक कीमत के पंद्रह क्विंटल पैंतीस किलो चांदी के बने गहने बरामद किए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने यहां बताया कि राजस्थान और उत्तरप्रदेश की ओर से आने वाली तीन बसों की सराय छोला थाना पुलिस को आज चैकिंग के दौरान बसों की डिग्गी में बंद बोरियों में रखे उक्त चांदी के बने गहने मिले। पुलिस ने बरामद गहनों को एस एस टी टीम के सुपुर्द कर दिए जिन्हें बाद में कोषालय में जमा करा दिया गया है।

Next Post

डिण्डोरी से आ रही बारात की बस पलटी,12 घायल 2 गम्भीर

Mon Apr 22 , 2024
शहडोल, 22 अप्रैल  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाने के पथखई घाट में उतरते समय एक बस पलट गई ,जिसमे सवार 70 बारातियों में से 12 बारातियों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती किया गया ,जबकि 2 गम्भीर घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के […]

You May Like