सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान घायल

जम्मू, 10 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें तीन जवान घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि किश्तवाड़ के केशवान इलाके में विशेष जानकारी के आधार पर शुरू किए गए घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गयी। जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने सुबह करीब 11 बजे छिपे हुए आतंकवादियों को रोका।

पुलिस ने कहा,“सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।” उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि मुठभेड़ में तीन से चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा,“यह वही समूह है, जिसने दो निर्दोष ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) की हत्या कर दी थी।”

उल्लेखनीय है कि सात नवंबर को किश्तवाड़ जिले के एक दूरदराज के इलाके में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) की हत्या कर दी थी। दोनों वीडीजी की पहचान नजीर अहमदऔर कुलदीप कुमार के रूप में हुई थी। दोनों ओहली, कुंतवाड़ा के निवासी थे और अपने मवेशियों को चराने के लिए मुंजला धार (अधवारी) गए थे , लेकिन उस दिन वापस नहीं लौटे। बाद में शव बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि दो गांव के रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद गुरुवार शाम से कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में अभियान चल रहा था। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है।

वहीं रविवार सुबह श्रीनगर के निशात इलाके में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। निशात इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के एक मकान में छिपे होने की सूचना हैं। उनकी संख्या तीन तक हो सकती है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था। जिस जगह यह मुठभेड़ हो रही है वहां से कुछ ही दूरी दाचीगाम नेशनल पार्क और जंगल का इलाका भी शुरू होता है।

इस बीच शनिवार को सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।

Next Post

सपा देती है माफिया और अपराधियों को ट्रेनिंग: योगी

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रयागराज, 10 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी(सपा) पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी माफिया, दंगाइयों और अपराधियों को ट्रेनिंग देने का काम करती है। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के […]

You May Like