मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर संगम स्नान करने वालों की संख्या पांच करोड़ के करीब

महाकुंभ नगर 28 जनवरी (वार्ता) आस्था के महाकुंभ में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।

मेला प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान करने वालों की संख्या दस करोड़ तक जा सकती है। मंगलवार देर शाम तक 4.64 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था और रात 12 बजे तक यह आंकड़ा पांच करोड़ को पार करने का अनुमान है।

गौरतलब है कि महाकुम्भ में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी थी।

इस बीच मौनी अमावस्या पर जनसैलाब के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये भीड़ की निगरानी की जा रही है।

Next Post

श्रद्धालुओं पर होगी 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भ नगर, 28 जनवरी (वार्ता) महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। अनुमान जताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु […]

You May Like

मनोरंजन