ओएफके में परखी गई कैसी है अग्नि सुरक्षा

आयुध निर्माणी खमरिया में फायर उपकरण की लाइव मॉकड्रिल
         
जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया में चल रहे  संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डिजास्टर मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन निर्माणी अग्नि शमन अनुभाग में मुख्य महाप्रबंधक एम. एन. हालदार एंव मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौबे उपसंचालक एंव फैक्ट्री इन्सपेक्टर औद्योगिक स्वास्थ एवं संरक्षा जबलपुर के समक्ष किया गया। मुख्य महाप्रबंधक एम एन हलदार जी ने मुख्य अतिथि धर्मेन्द चौबे का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद नुक्कड नाटक के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा के चारों चरण की मॉक ड्रिल में अग्नि सुरक्षा के उपाय का लाइव डेमोस्ट्रेशन किया गया जिसके तहत ठोस, तरल, रसायनिक और इलेक्ट्रिकल अग्नि में प्रयुक्त किए जाने वाले फायर उपकरण की लाइव मॉक ड्रिल किया गया।

डिजास्टर मॉक ड्रिल के तहत भूकंप आपदा के समय भी फायर ब्रिगेड की उपयोगिता को प्रर्दशित किया साथ ही एयर क्रैश दुर्घटनाओं में फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्यवाही को लाइव डेमोस्ट्रेशन के तहत एक मॉडल पर एयर क्रैश की स्थिति पर फायर बिग्रेड की कार्यवाही प्रर्दशित की गई । मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौबे ने इस डिजास्टर मॉक ड्रिल के कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयुध निर्माणी खमरिया के फायर इक्युपमेंट की गुणवत्ता की सराहना की। साथ ही  बताया कि आत्मविश्वास एंव अति आत्मविश्वास के बीच बारीक रेखा होती है जिसका ध्यान रखना चाहिए जिससे हम अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दुसरो कि सुरक्षा कर सकते है।

मुख्य महाप्रबंधक एम एन हलदार ने नुक्कड नाटक की सराहना करते हुए कार्मिको को सजग रहते हुए अग्नि सुरक्षा हो या आपदा सुरक्षा में अपनी भूमिका निभानी चाहिए साथ ही आपने कार्यो में अति आत्मविश्वास को दूर रखते हुए संरक्षित तरीके से कार्य करने पर बल देना चाहिए जिससे स्वयं एंव अन्य कार्मिको की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर महाप्रबंधक आर के गुप्ता, महाप्रबंधक एस एस सलाठिया, उपमहाप्रबंधक कैलाश चंद्र (मुख्य संरक्षा अधिकारी ) प्रभारी अग्नि शमन, 506, सीओडी, एंव जीसीएफ के साथ मंडल अधिकारी एस के गजभिए, ए के सोनी सहित यूनियन एसोशियेसन के पदाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में निर्माणी के कार्मिक मौजुद रहे । कार्यक्रम में आभार विकास टी भगत कनिष्ठ कार्य प्रबंधक/ संरक्षा अनुभाग ने किया।

Next Post

मोदी की गारंटी सिर्फ एक घोटाला - चेन्निथला

Tue Mar 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कन्नूर, (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल में विपक्ष के पूर्व नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को ‘सिर्फ एक घोटाला’ करार दिया और कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) […]

You May Like

मनोरंजन