पांढुरना,19 जून, नव भारत न्यूज.पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी करके एक 50 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला थैलो में भरकर महाराष्ट्र के वर्धा शहर में शराब की तस्करी करने के फिराक में थी।
आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र नागेश के मुताबिक महिला के पास से 16 लीटर शराब बरामद की है। महिला का नाम सन्नो पति मनोज जाट है। जिसकी उम्र 50 साल गई। जो जबलपुर के कंजर मोहल्ले की निवासी है। आबकारी विभाग ने आरोपी महिला पर 34/1 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र नागेश ,आरक्षक मनोज कुमार ,अमृत खवसे ओर महिला आरक्षक श्रद्धा के द्वारा घेराबंदी करके की गई है।
इस कार्यवाही के दौरान एक अन्य महिला मौके से फरार होने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह महिलाए ट्रेन के सवार होकर पांढुरना से शराब की तस्करी महाराष्ट्र के वर्धा शहर में करती है।