पांढुरना से महाराष्ट्र में अंग्रजी शराब की तस्करी करते पकड़ी महिला तस्कर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही


पांढुरना,19 जून, नव भारत न्यूज.पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी करके एक 50 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला थैलो में भरकर महाराष्ट्र के वर्धा शहर में शराब की तस्करी करने के फिराक में थी।
आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र नागेश के मुताबिक महिला के पास से 16 लीटर शराब बरामद की है। महिला का नाम सन्नो पति मनोज जाट है। जिसकी उम्र 50 साल गई। जो जबलपुर के कंजर मोहल्ले की निवासी है। आबकारी विभाग ने आरोपी महिला पर 34/1 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र नागेश ,आरक्षक मनोज कुमार ,अमृत खवसे ओर महिला आरक्षक श्रद्धा के द्वारा घेराबंदी करके की गई है।
इस कार्यवाही के दौरान एक अन्य महिला मौके से फरार होने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह महिलाए ट्रेन के सवार होकर पांढुरना से शराब की तस्करी महाराष्ट्र के वर्धा शहर में करती है।

Next Post

दम्पत्ति से लूट करने के 3 आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया के जंगल में घर लौट रहे दम्पत्ति से मारपीट किये जाने के बाद उनसे जेवरात और नगदी की लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद […]

You May Like