मोदी की गारंटी सिर्फ एक घोटाला – चेन्निथला

कन्नूर, (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल में विपक्ष के पूर्व नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को ‘सिर्फ एक घोटाला’ करार दिया और कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में बना रहे इसके पक्ष में वोट हासिल करने के लिए ‘सिर्फ एक चाल’ है।

श्री चेन्निथला कन्नूर लोकसभा क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजग सरकार का इस्तेमाल देश में सांप्रदायिकता को ‘भड़काने’ के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया, ‘जब मोदी सत्ता में आए, तो लोगों को कई गारंटी दी गईं; वे सभी गारंटी कहां गईं और अब वह एक नई गारंटी लेकर आए हैं। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने, स्विस बैंकों में जमा काले धन को बाहर लाने और इसे भारत में महिलाओं को देने और अधिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने जैसे अन्य वादे कई खो गए है।

उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की भी आलोचना की और कहा कि केरल के लोगों को लोकसभा चुनाव में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी देनी चाहिए, क्योंकि यह अब तक लोगों के लिए केवल दुख ही लायी हैं।

उन्होंने कहा कि यूडीएफ का लक्ष्य केरल की सभी 20 सीटें जीतना है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ’20:20 लक्ष्य हासिल करने के लिए’ मिलकर काम करना चाहिए।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष एवं सांसद के सुधाकरन कहा कि अगर इंडिया समूह सत्ता में आया तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को अरब सागर में फेंक दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला मोर्चा लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोई इजाजत नहीं देगा।

Next Post

संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च

Tue Mar 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कप्तान बोले: नागरिक सुरक्षित महसूस करें, गुंडे बख्शें नहीं जायेंगे जबलपुर: आगामी समय में होने वाले होली, रंग पंचमी, रामनवमी, रमजान, ईद-उल-फितर आदि पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोट में आ गया है। त्योहारों के मद्देनजर […]

You May Like