सरपंच की बदमाशों ने की पिटाई

जबलपुर:मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पठरा सरपंच की बदमाशों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अजय ठाकुर निवासी ग्राम पठरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे ग्राम पठरा सरपंच हैं।  शाम करीब 7: 30 बजे धनवाही सिमरिया की रास्ता से अपने गांव पठरा जा रहा था.

रास्ते में कमलेश की पुलिया के पास रंगू कोल, बाल मुकुन्द कोल और उनके दो अन्य साथी मिले। पुरानी रंजिश पर विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।

Next Post

अधिवक्ता के घर में पथराव, मां-बेटे घायल

Tue Jan 28 , 2025
जबलपुर:  रांझी थाना अंतर्गत करौंदी मेें न्यायालय में चल रहे प्रकरण पर बदमाशों ने अधिवक्ता के घर पर पथराव करते हुए मारपीट कर दी जिससे अधिवक्ता और उनकी मां को चोटें आ गई। पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता अंकित यादव निवासी वार्ड 07 करौंदी रांझी ने रिपोर्ट कराई कि  पुराने विवाद […]

You May Like