जबलपुर:मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पठरा सरपंच की बदमाशों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अजय ठाकुर निवासी ग्राम पठरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे ग्राम पठरा सरपंच हैं। शाम करीब 7: 30 बजे धनवाही सिमरिया की रास्ता से अपने गांव पठरा जा रहा था.
रास्ते में कमलेश की पुलिया के पास रंगू कोल, बाल मुकुन्द कोल और उनके दो अन्य साथी मिले। पुरानी रंजिश पर विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।
