नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) युवा कांग्रेस ने अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा से तोड़-फोड़ की घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस दौरान श्री केजरीवाल के चित्र पर कालिख पोती और नारेबाजी की।
श्री लेकरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा से तोड़-फोड़ की घटना अत्यंत शर्मनाक है। ये साफ तौर पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की चूक है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही बाबा साहेब और उनके संविधान का अपमान करते आए हैं। पंजाब हो या दिल्ली, इनकी संविधान विरोधी सोच ने हर बार लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने कहा “अमृतसर में कल बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर जो हमला हुआ है, यह हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं, बल्कि उनकी विचारधारा और हमारे संविधान पर हमला है। श्री केजरीवाल को इस घटना के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, वरना युवा कांग्रेस इस प्रकार अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।”