मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़े –

टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( ट्राई )  की ताजा रिपोर्ट में एक बार फिर से जियो के साथ सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़े है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 8 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो चुकी है। जून 2024 में जियो के साथ 1.8  लाख नए ग्राहक जुड़े है। वहीं, दोनों प्रदेश में वायरलाइन ब्राडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 18.0 लाख है। इसमें जियो फाइबर/ एयर फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ता 8.8 लाख से ज्यादा है। जून 2024 में 26 हज़ार नए ग्राहकों ने जियो फाइबर/ एयर फाइबर को अपनाया है।

जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.8 फिसदी से अधिक है। तो वहीं, ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 48.5 प्रतिशत से ज्यादा है।मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिलों में मौजूद है। जियो के सर्किल में 10,500  से अधिक मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से दो गुना से भी ज्यादा है।

Next Post

24 किलो चांदी 120 ग्राम सोने के जेवर समेत 48 घंटे में दबोचे चोर

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा:बोरगांव सराफा दुकानों को शिकार बनाने वाली नकबजनों की टीम को माल समेत खंडवा पुलिस ने दबोच लिया है। शाजापुर पुलिस से सूचना मिली थी कि बोरगांव से मल लूटने वाली टीम नर्मदानगर के रास्ते उज्जैन की […]

You May Like

मनोरंजन