गणतंत्र दिवस रविवार को एक लाख से अधिक भक्त पंहुचेंगे
ओंकारेश्वर : शनिवार को एक लाख भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे अनेक भक्तों ने नर्मदा स्नान एवं ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर दर्शन लाभ लिए। इन दिनों ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की पवित्र नगरी में भक्तों की भीड उमड़ रही है।
शनिवार एकादशी को करीब एक लाख भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे। हजारों भक्तों ने पुण्य सलीला नर्मदाजी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। 108 फिट ऊँची शांकराचार्यजी की मूर्ति के दर्शन किए। गणतंत्र दिवस रविवार को एक लाख से अधिक भक्त पंहुचेंगे । प्रशासन के पुख्ता प्रबंध रहे।