बालाघाट, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के खपराझरी जंगल में आबकारी विभाग के दल ने 1470 किलोग्राम लाहन जप्त किया है।
आबकारी सूत्रों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद आबकारी विभाग के दल ने कल जिले के ग्राम खपराझरी के जंगल में अलग अलग स्थानों पर नाले और तालाब किनारे बोरियों में भरा हुआ लगभग 1470 किलोग्राम लाहन जप्त किया है। जप्त लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 47 हजार रुपये बताया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए हैं।
Next Post
अवैध रेत से भरी ट्रालियां जप्त
Sat Jan 25 , 2025
मुरैना, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आज तड़के अवैध रूप से संचालित रेत मंडी पर अचानक दविश देकर अवैध रेत से भरी हुईं चार ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त कर लिया, जबकि चार ट्रेक्टर चालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वहां […]

