ग्वालियर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शनिवार दोपहर ग्वालियर आगमन के बाद राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ग्वालियर एयर टर्मिनल परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की।
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधगणों ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।