ग्वालियर में बनेगा ‘ग्लोबल स्किल पार्क’: जगह तलाशने में जुटा जिला प्रशासन

ग्वालियर: ग्वालियर में जल्द ‘ग्लोबल स्किल पार्क’ बनने जा रहा है। यह प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क होगा। पीएम मोदी द्वारा ग्वालियर के स्टार्टअप की तारीफ मन की बात के दौरान किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने ग्वालियर में ग्लोबल स्किल पार्क बनाने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से युवाओं की स्किल को ग्लोबल लेवल पर मजबूत किया जाएगा।ग्लोबल स्किल पार्क को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल का कहना है कि मोदी ने मन की बात में ग्वालियर के स्टार्टअप की तारीफ करते हुए इसे बढ़ाने की बात कही है।

ऐसे में सिंगापुर सरकार की मदद से 2000 करोड़ की लागत के जरिए ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में बना है। उसी की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी ग्लोबल स्किल पार्क हमारी सरकार बनाने जा रही है। इसके लिए स्थान चिन्हित करने के लिए स्थानीय कलेक्टर को निर्देश दिए गए है। ताकि जल्द आगे की सभी प्रक्रिया को पूरी की जा सके।ग्लोबल स्किल पार्क के बनने के बाद पहले साल में लगभग 5 हजार युवाओ को स्किल्ड करने का प्लान रहेगा। ग्वालियर चंबल अंचल के साथ आसपास के इलाके के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। एक हजार करोड़ से अधिक की लागत के जरिये 30 एकड़ से अधिक जगह में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क।राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार के लिए सहायता दी जाएगी।

ग्वालियर में ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाने के फैसले की युवा सराहना कर रहे हैं। युवा छात्र-छात्राओं के साथ स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्वालियर स्टार्टअप की तारीफ किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके जरिए युवाओं को अपनी स्किल्ड को मजबूत करने के साथ रोजगार के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मौके मिलेंगे।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Sat Jan 25 , 2025
ग्वालियर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शनिवार दोपहर ग्वालियर आगमन के बाद राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ग्वालियर एयर टर्मिनल परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, […]

You May Like