भोपाल, 24 जनवरी. सुरक्षित शहर पहल कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किशोर/युवाओं और मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच संवाद तथा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, विशेषकर बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं संरक्षण विषय पर चर्चा करना एवं आगामी कार्य योजना का निर्माण कर उसे लागू करने की दिशा में पहल करना था. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मीनाक्षी शर्मा, महानिरीक्षक विनीत कपूर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक अमृतलाल मीना, आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साकेत सिंह कौरव और यूनिसेफ के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके साथ ही स्वयं सेवी संस्था आरम्भ, उदय, मुस्कान, बचपन, आवाज, उदयन केयर एवं ममता संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. विभिन्न संस्थाओं से जुड़े 200 किशोर एवं युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की, साथ ही अपनी समस्याओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा की. पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान एडीजी मीनाक्षी शर्मा ने सभी किशोर एवं युवाओं को सशक्त बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया, वहीं विनीत कपूर ने सृजन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों की प्रशंसा की. सुरक्षित शहर पहल कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छे कार्य कर रहे किशोरों और युवाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही बच्चों और स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तियों में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रयास कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
Next Post
इवेंट के नाम पर जनता से लाखों रूपए लेकर शो किया कैंसल
Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email घाट फेस्टिवल आयोजकों पर दर्ज हुई एफआईआर, मैनेजर गिरफ्तार,अन्य फरार 2000 दर्शक पहुंचे थे, शो कैंसल होते ही हो गए थे उग्र, हंगामे के बाद हुई थी तोडफ़ोड़, जबलपुर। भेड़ाघाट अंतर्गत लम्हेटा बायपास स्थित […]

You May Like
-
5 months ago
व्यवसायी की पुलिस स्टेशन में मृत्यु