आवागमन प्रभावित करने वाले आधा दर्जन वाहनों पर हुई कार्रवाई

चटका तिराहा में यातायात अवरुद्ध करने वाले 6 वाहनों पर की गई कार्यवाही

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी व पुलिस टीम द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर की गई कार्यावाही।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र मोरवा के झिंगुर्दा खदान में कोयला लोडिंग का कार्य चल रहा हैं। काफी संख्या में कोयला लोडिंग के लिए गाड़ियां आती रही है और नम्बर जल्दी लगाने के कारण ड्रायवर गाड़ी अव्यवस्थित खड़ी कर रहे थे।

जिसके कारण जाम लग रहा था। थाना प्रभारी मोरवा ने पुलिस टीम भेजकर जाम खुलवाया गया एवं मार्ग अवरुद्ध करने वाली खड़ी 6 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 6 वाहनो के विरुद्ध क्रमश: धारा 285, 3 (5) बीएनएस कायम कर 6 वाहनों में से वाहन क्रमांक सीजी15 ई 88872 चालक मनीष कुमार निवासी माड़ा, यूपी 64 एटी 7708 मोतीलाल निवासी गोंदवाली, एनएल 01 केबी 6534 मकसूद अंसारी निवासी गोलाबाद, जेएच 03 एक्यू 8799 जितेन्द्र कुमार निवासी खटरिया, यूपी 78 एचसी 3886 संजीत कुमार निवासी बधनी, यूपी 78 एचटी 3135 तेजलाल पिता राजमन निवासी कोयल खुर्द के वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर सभी कोयला वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है।

उक्त कार्रवाई में उनि एनपी तिवारी, आरएन शुक्ला, आरपी सिंह, सउनि डीएन सिंह, जयराम गुप्ता, प्रआर संजय सिंह, विपिन तोमर, अजीत नारायण, धर्मेन्द्र एन शुक्ला, आरपी सिंह, स्थान सडनि डीएन सिंह जयराम गुप्ता, संजय सिंह, विपिन तोमर, अजीत, त्रिभुवन नारायण, कमलेश तिवारी, मंगलेश्वर सिंह कि महत्वपूण भूमिका रही।

Next Post

एक दर्जन से अधिक जुआंड़ियों के कब्जे से 30 हजार कैश जप्त

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सरई पुलिस ने तास पत्ते से हार जीत का बाजी लगाने वालों को पकड़ा दो कार, एक दर्जन मोबाईल भी जप्त, सरई पुलिस की जुआंड़ियाके के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सरई : सरई पुलिस ने बावनदास तिराहा के […]

You May Like