
सोल, 24 जनवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया के अभियोजन पक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक-योल की हिरासत अवधि को छह फरवरी तक बढ़ाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अभियोजन पक्ष के विशेष जांच मुख्यालय ने गुरुवार को सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से अनुरोध किया, जिसके शुक्रवार को विस्तार पर फैसला लेने की उम्मीद थी।
एक अन्य अदालत ने 19 जनवरी को गिरफ्तारी अवधि सहित श्री यून को 20 दिनों तक हिरासत में रखने का वारंट जारी किया था।
अभियोजन पक्ष से व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी कि वह विद्रोह और अन्य आरोपों के लिए हिरासत में श्री यून पर अभियोग लगाएगा।
राष्ट्रपति यून को 15 जनवरी को राष्ट्रपति कार्यालय में गिरफ्तार किया गया, जिससे वह गिरफ्तार होने वाले देश के पहले मौजूदा राष्ट्रपति बन गए। श्री यून पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पिछले साल 14 दिसंबर को नेशनल असेंबली से पारित हुआ था और इसे 180 दिनों तक विचार-विमर्श करने के लिए संवैधानिक न्यायालय को सौंप दिया गया था, जिसके दौरान यून की राष्ट्रपति शक्ति निलंबित हो गयी है।
गौरतलब है कि श्री यून को जांच एजेंसियों ने विद्रोह के आरोप में संदिग्ध सरगना के रूप में नामित किया।
श्री यून ने तीन दिसंबर की रात को मार्शल लॉ की घोषणा कर दी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद नेशनल असेंबली ने इसे रद्द कर दिया था।