
महेश्वर, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनके मंत्रियों ने आज खरगोन जिले के महेश्वर में “लोकमाता रानी अहिल्याबाई होलकर” की 300वीं जयंती वर्ष पर ऐतिहासिक किले में “राजगादी” का दर्शन और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।डॉ यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “महेश्वर में लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जयंती वर्ष पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ऐतिहासिक किले में राजगादी का दर्शन एवं लोकमाता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भारत की सांस्कृतिक चेतना, मठ-मंदिरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए लोकमाता के अतुलनीय योगदान को सर्वदा याद किया जाएगा।”
इसके साथ ही डॉ यादव ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ यहां नर्मदा अहिल्या घाट पर “मां नर्मदा जी” का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री रवाना हो गए।
डॉ यादव ने इस बीच सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा है, “हमें प्रसन्नता है कि आज लोकमाता अहिल्याबाई जी के 300वें जयंती वर्ष के अवसर पर हम ‘महेश्वर’ में कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं… इसमें हम मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय करेंगे। साथ ही धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर भी बड़ा निर्णय लेंगे।”