नगरीय प्रशासन मंत्री ने शहर के विकास को लेकर बैठक
इंदौर: शहर के विकास और मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अभी 23 सड़कों के निर्माण के टेंडर हो चुके है. बड़ी सड़कों के लिए 5 सौ करोड़ , सिवरेज और पानी के लिए एक एक हजार करोड़ के काम अलग होंगे. इन कामों से शहर के विकास को गति मिलेगी और इंफ्रास्ट्रख्र विकसित होगा.आज एआईसीटीसीएल सभागृह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के विकास को लेकर बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.
अभी सड़कों के लिए 5 सौ करोड़ के टेंडर और जारी होने वाले है. इस प्रकार शहर में 1 हजार करोड़ रुपए से शहर की कई सड़कों निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाएगा. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के विकास में सड़क, पानी और ड्रेनेज सिस्टम मुख्य होता है. प्रदेश सरकार उक्त तीनों सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही है. आज बैठक में पानी और सिवरेज लाइन के लिए एक एक हजार करोड़ रुपए से नए काम करने की योजना बनाई गई है. उक्त योजना पर जल्दी शहर में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे. बैठक में मंत्री के अलावा सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव , विधायक रमेश मेंदोला , मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, कलेक्टर अशीष सिंह, आयुक्त शिवम वर्मा सहित सभी एमआईसी सदस्य और निगम के सभी अपर आयुक्त सहित अधिकारी मौजूद थे.
गुणवत्ता से समझौता नहीं करें
विजयवर्गीय ने अधिकारियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता से समझौता नहीं करें. ठेकेदार कंपनियों पर नजर रखी जाएं