
नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले के विभिन्न थानो मे कुल 36 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 27 प्रकरणों मे 29 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 बीएनएसएस के तहत 04 प्रकरण मे 04 अनावेदक के विरुद्ध, धारा 170 बीएनएसएस के तहत 03 प्रकरण मे 03 अनावेदक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिले में 26 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई कराई गई है।
पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में 13 गिरफ़्तारी वारंट, 01 स्थाई वारंट, 17 जमानती वारंट, 16 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किए गए।
अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए। थाना पदमनगर आरोपी त्रिलोक उर्फ बब्बु पिता रमेश यादव उम्र 36 साल निवासी अर्शीवाद बार के पीछे संतोषी माता मंदीर के पास खडंवा के कब्जे से प्लेन सफेद देशी मदिरा शराब के 20 क्वाटर किमती करीबन 1200/- रूपए की जप्त की गई। थाना पंधाना आरोपी श्रीराम पिता आशाराम गोलकर उम्र 41 साल निवासी ग्राम गुवाडी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500 रूपए की जप्त की गई।
थाना जावर के आरोपी उत्तमसिहं डुडवे पिता फिरन्गया डुडवे जाति बारेला उम्र 45 साल निवासी ग्राम जावर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 2250/-रुपए की जप्त की गई। थाना पिपलोद के आरोपी नंदराम पिता ओंकार जाति बारेला उम्र 34 साल निवासी ग्राम डेहरिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ श राब कीमती 1000 रूपए की जप्त की गई।
थाना धनगाँव के आरोपी बिसराम पिता मंशाराम कोरकू नि. मेहलू के कब्जे से 17 क्वाटर देशी मदिरा शराब कीमती 1190/- रूपए की जप्त की गई। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
